महाराष्ट्र

कपास की फसल के नुकसान के लिए 11 करोड 70 लाख मंजूर

राजस्व विभाग ने जारी किया शासनादेश

मुंबई./दि.1 – राज्य सरकार ने वर्ष 2017 के खरीफ सीजन मेें बोंड इल्ली के कारण कपास फसल को हुए नुकसान के लिए 11 करोड 70 लाख 14 हजार रुपए निधि वितरित करने को मंजूरी दी है. राजस्व विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया.
मुंबई हाईकोर्ट की औरंगाबाद खंडपीठ के 8 जून के आदेशानुसार सरकार ने नासिक के विभागीय आयुक्त के जरिए जलगांव के जिलाधीकारी अभिजित राउत को राशि वितरित करने को स्विकृति दी है. जिलाधीश को नुकसान भरपाई की राशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा करानी होगी. वर्ष 2017 के खरीफ सीजन में कपास की फसल का नुकसान हुआ था. उस समय राज्य मंत्रिमंडल ने जलगांव के लिए 4 करोड 39 लाख 96 हजार रुपए वितरित करने को मंजूरी दी थी. जलगांव के येरंडोल और पारोला के किसानों ने मदद राशि नहीं मिलने को लेकर औरंगाबाद खंडपीठ में याचिका दायर की थी. जिस पर अदालत ने अतिरिक्त मदद राशि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.

Back to top button