महाराष्ट्र

पटवारी के पास की 11 सुविधाएं ऑनलाइन ही होगी

पुणे /दि.11– ‘ई-अधिकार’ प्रणाली पर वारिसों का पंजीयन, मृतक का नाम कम करने, बोझ चढाने अथवा गिरवी बाँड करने आदि तरह की 11 सुविधा के लिए अब केवल ऑनलाइन कार्रवाई होने वाली है. इस कारण आवेदन किस टेबल पर प्रलंबित है. इसकी जानकारी आसानी से मिलना संभव हो जाएगा.
ई-अधिकार पर शत-प्रतिशत अमल के लिए ऑनलाइन द्वारा आवेदन लेने की सख्ती की गई है. ऐसी जानकारी जिलाधिकारी जीतेंद्र डूडी ने दी है. अनेक बार नागरिकों की तरफ से ऑनलाइन आवेदन दाखिल किये जाते है. वह ऑफलाइन आये आवेदन ऑनलाइन स्वरुप में दाखिल कर आगे की कार्रवाई करने की सूचना उन्होंने प्रशासन को दी है.

Back to top button