महाराष्ट्र

तेंदूए की खाल के साथ 11 नाखून बरामद

3 आरोपी गिरफ्तार, कुरखेडा तहसील की घटना

गडचिरोली/दि.19 – गडचिरोली देसाईगंज वनविभाग के तहत कुरखेडा तहसील में तेंदूए के शिकार के मामले मेें बीते मंगलवार की शाम तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के पास से तेंदूए की खाल के साथ 11 नाखून भी बरामद किए गए. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुरखेडा तहसील के वाघदरा निवासी विनायक मणीराम टेकाम, रामगड निवासी मोरेश्वर वासुदेव बोरकर और मंगलसिंह शेरकु मडावी है. तीनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश करने पर अदालत ने उन्हें 22 जनवरी तक वन कस्टडी में रखने के आदेश दिए है.

Back to top button