महाराष्ट्र

कोरोना काल में रुकवाए 1100 बालविवाह

महिला व बाल विकास विभाग की जानकारी

पुणे दि.19 – कोरोना काल में राज्य के विविध भागों में 19 महीनों में अप्रैल 2020 से दिसंबर 2021 के दौरान 1100 बाल विवाह रुकवानें में स्वयं सेवी संस्थाओं और प्रशासन को सफलता प्राप्त हुई है ऐसी जानकारी महिला व बालविकास व्दारा दी गई. सोलापुर जिले में सर्वाधिक 121 बालविवाह रुकवाने में सफलता प्राप्त हुई वहीं राज्य के सिंधुदुर्ग, रत्नागिरी व गोंदिया जिले में एक भी बालविवाह रोके जाने का मामला दर्ज नहीं हुआ.
राज्य में युवतियों के विवाह के लिए 18 से 21 साल किए जाने की प्रक्रिया शासन स्तर पर शुरु है किंतु इस संदर्भ में अंतिम आदेश प्राप्त नहीं हुए है. इस पार्श्वभूमि में राज्य में बडी संख्या में बालविवाह हो रहे है ऐसी जानकारी शासन व्दारा दिए गए आंकडो व्दारा प्रकाश में आयी है. बालविवाह को रोकने के लिए 1098 फोन क्रं. पर संपर्क करे या फिर समीप के पुलिस स्टेशन में अथवा बालविवाह प्रतिबंधक अधिकारी कार्यालय के साथ समाजसेवी संस्थाओं व आंगनवाडी सेविकाओं से भी संपर्क किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button