महाराष्ट्रमुख्य समाचार

केंद्र से मिले 1100 करोड रूपये पडे है धूल खाते

तीसरी लहर से निपटने केंद्र ने उपलब्ध करायी थी निधी

* केंद्रीय राज्यमंत्री भारती पवार ने दी जानकारी

मुंबई/दि.22- कोविड संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने हेतु राज्यों की पूरी तैयारी हो, इस बात के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों को निधी आवंटित की गई है. जिसके तहत महाराष्ट्र को करीब 1100 करोड रूपये आवंटित किये गये. किंतु अब तक राज्य सरकार द्वारा इस निधी को प्रयोग में नहीं लाया गया और यह निधी अब तक अखर्चित पडी है. इस आशय की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री भारती पवार द्वारा दी गई है. ऐसे में अब इसे लेकर राज्य सरकार द्वारा क्या जवाब दिया जाता है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने बताया कि, देश पर इस समय कोविड संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. जिसे टालने हेतु लगातार प्रयास जारी है. साथ ही तीसरी लहर से निपटने सभी राज्यों के पास दवाई व ऑक्सिजन उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकारने सभी राज्यों के लिए आवश्यक निधी मंजुर की और यह निधी राज्यों को आवंटित भी कर दी गई. किंतु महाराष्ट्र सरकार ने अब तक इस निधी को प्रयोग में ही नहीं लाया है और यह निधी अखर्चित ही पडी है.

Related Articles

Back to top button