मुंबई/दि.16 – नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई की टीम ने नांदेड में कार्रवाई करते हुए 1127 किलो गांजे की खेप पकडी है. इस कार्रवाई दौरान जब्त किए गए गांजे की कीमत चार करोड रुपए से अधिक बताई जा रही है.
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखडे ने सोमवार को पत्रकार परिषद में बताया कि, गांजे की यह खेप का नए साल के जश्न के दरमियान पार्टियों में इस्तेमाल हेतू आंध्रप्रदेश से महाराष्ट्र में लाया जा रहा था. वानखडे को जानकारी मिली थी कि नशे की यह खेप जलगांव लाई जायेगी और यहां से मुंबई सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भेजा जाएगा. एनसीबी को गुप्त सूचना मिलने के बाद नांदेड जिले के नायगांव तहसील स्थित मनजराम में हैद्राबाद से आ रहे ट्रक को रोककर जांच की तो उसमें 1127 किलो गांजा मिला. गांजे को बोरियों में भरकर रखा गया था. गांजे की तस्करी करने वाले लोगों की पहचान हो गई है. मामले की जांच एनसीबी दल कर रहा है.