मुंबई/दि.४ – प्रदेश में इम्युनिटी क्लिनिक परियोजना को महाराष्ट्र कोविड-१९ आयुष टास्क फोर्स से मंजूरी मिल चुकी है. इससे राज्य में लगभग ११५० इम्युनिटी क्लिनिक शुरु हो सकेंगे. फिलहाल ऐसे ६५० इम्युनिटी क्लिनिक शुरु कर दिए गए हैं. ५०० और क्लिनिक खोले जाएंगे. प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री अमित देशमुख ने यह जानकारी दी.
गुरुवार को देशमुख ने आयुष इम्युनिटी क्लिनिक होम्योपौथी, आयुर्वेद, यूनानी का ऑनलाइन शुभारंभ किया. देशमुख ने कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए रोग प्रतिरोधक क्षमता प्राकृतिक तरीके से बढाने के लिए आयुर्वेद इम्युनिटी क्लिनिक की परिकल्पना सामने आई है.