
अमरावती /दि.12– महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना के बकाया 1162 करोड 8 लाख 63 हजार 321 रुपए को आखिरकार शासन ने मंजूरी दी है. इस कारण राज्य के अस्पतालों को राहत मिली है. बुधवार 5 मार्च को इस योजना का बकाया 1577 करोड 72 लाख 23 हजार 680 रुपए पहुंच गया. इस संदर्भ में मंगलवार 4 मार्च को स्वास्थ्य विभाग ने अध्यादेश जारी किया. संबंधित निधि से अस्पतालों का बकाया अदा करने के आदेश दिये गये है.
सर्वसामान्य मरीजों के लिए वरदान साबित हुई महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना निधि के अभाव में संकट में आ गई थी. इस योजना से उपचार करने वाले राज्य के अस्पतालों को जुलाई 2024 से बकाया नहीं दिया गया था. मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद डेढ से दो माह में पैसे अदा होते है. लेकिन फिलहाल 8 माह से पैसों की प्रतिक्षा थी. बकाया मिलने के लिए अस्पताला प्रशासन यह शासन के पास प्रयास कर रहे थे. आखिरकार सरकार द्वारा निधि मंजूर किये जाने से अस्पताल संचालकों को राहत मिली है.
* अमरावती विभाग में जिलानिहाय बकाया
जिला बकाया (करोड में)
अकोला 35.60
अमरावती 46.00
बुलढाणा 20.00
वाशिम 14.00
यवतमाल 12.00