अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

सांसद रक्तदान अभियान के तहत चिखलदरा में हुआ 11 वां रक्तदान शिविर

युवाहित मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षणार्थी संगठन के सहयोग से आयोजन

* राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे की संकल्पना को मिला रहा जबर्दस्त प्रतिसाद
* वर्षभर चलने वाले आयोजन में अमरावती मंडल व मातृभूमि है मीडिया पार्टनर
अमरावती /दि.11– जिले में गंभीर स्थिति वाले मरीजों के इलाज हेतु रक्त की किल्लत न हो, इस बात के मद्देनजर भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे द्वारा वर्ष 2025 में पूरे सालभर हर दिन रक्तदान शिविर आयोजित करने का संकल्प लिया गया है. जिसके तहत आज लगातार 11 वें दिन शनिवार 11 जनवरी को चिखलदरा में युवाहित मुख्यमंत्री युवा प्रशिक्षणार्थी राज्यस्तरीय संगठन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें अनेकों रक्तदाताओं ने स्वयंस्फूर्त रुप से हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया.
इस रक्तदान शिविर का उद्धाटन सांसद रक्तदान अभियान के प्रणेता तथा भाजपा के ग्रामीण जिलाध्येक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे के हाथों किया गया. इस अवसर पर पूर्व जिप सदस्य प्रकाश साबले, चिखलदरा के पूर्व नगराध्यक्ष राजेंद्रसिंह सोमवंशी, सभापति राजेश मांगलेकर, पूर्व नगराध्यक्ष भास्कर हरमकर, गोपाल महाले, प्रफुल्ल भोरे, दत्तात्रय किटुकले, वेदांत सुरपाटणे, तहसील स्वास्थ्य अधिकारी उॉ. आदित्य पाटणे, ग्रामीण अस्पताल के डॉ. जाकीर, डॉ. मानसी तुमरे, डॉ. जुमडे, डॉ. लोखंडे, स्वास्थ्य निरीक्षक गजानन सुने, प्रशांत तंतरपाले, शेवंता शेलके, नितिन यादव, अशोक सुरतने, सुमित धानफुले, मुस्तकीन खान, सारंग देव, तिलक मिश्रा, अमोल खाते, जीतेंद्र पचोरी, महेश सोमवंशी, ओम सोमवंशी, अमन पचोरी, राजेश जामकर, युवा प्रशिक्षणार्थी संगठन के जिलाध्यक्ष आकाश गडपाल, उपाध्यक्ष अक्षय सरोदे, ओम चित्रकार व आदर्श गजभिये आदि सहित क्षेत्र के अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
बता दें कि, सालभर चलने वाले इस रक्तदान अभियान जैसे मानवतापूर्ण कार्य में पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल तथा विदर्भ क्षेत्र के सबसे पूराने मराठी दैनिक मातृभूमि द्वारा पूरे सालभर चलने वाले रक्तदान शिविरों में जनसहभागिता बढाने एवं रक्तदान को लेकर जनजागृति करने हेतु मीडिया पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है. साथ ही इस रक्तदान अभियान को समूचे जिलेभर से जबर्दस्त प्रतिसाद भी मिल रहा है.

Back to top button