महाराष्ट्र

बुलढाणा के 17 सरकारी अस्पतालों को अग्निशमन प्रणाली के लिए 12 करोड 57 लाख

स्वास्थ्य विभाग ने बजट व प्रारूप को दी मंजूरी

मुंबई/दि.9 – अहमदनगर जिला अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद राज्य सरकार सरकारी अस्पतालों में अग्निशमन प्रणाली लगाने के लिए तत्परता दिखाने लगी है. जिला अस्पताल समेत बुलढाणा के कुल 17 सरकारी अस्पतालों में अग्निशमन प्रणाली लगाने के लिए 12 करोड 57 लाख रूपये के बजट व प्रारूप को मंजूरी दी गई है.
इसके तहत बुलढाणा के जिला सरकारी अस्पताल, स्त्री अस्पताल, उप जिला अस्पताल और ग्रामीण अस्पतालों में अग्निशमन प्रणाली लगाई जाएगी. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को इस संबंध में जारी शासनादेश के अनुसार, बुलढाणा जिला अस्पताल में अग्निशमन प्रणाली लगाने के लिए 2 करोड 14 लाख 80 हजार 721 रूपये के बजट को प्रशासनिक मंजूरी दी गई है. बुलढाणा स्त्री अस्पताल में 1 करोड 15 लाख 27 हजार 695 रूपए, खामगांव सामान्य अस्पताल में 1 करोड 93 लाख 43 हजार 520, शेगांव उप जिला अस्पताल में 1 करोड 85 लाख 44 हजार 536, मलकापुर उपजिला अस्पताल के लिए 95 लाख 10 हजार 884, मेहकर ग्रामीण अस्पताल में 43 लाख 4 हजार 814, लोणार ग्रामीण अस्पताल में 39 लाख 6 हजार 936, जलगांव जामोद ग्रामीण अस्पताल में 42 लाख 64 हजार 207, वरवटबकाल ग्रामीण अस्पताल में 35 लाख 72 हजार 822, लाखनवाडा ग्रामीण अस्पताल में 35 लाख 72 हजार 822, मोताला ग्रामीण अस्पताल में 36 लाख 54 हजार 506, देउलगांवमही ग्रामीण अस्पताल में 35 लाख 72 हजार 822, देउलगांव राजा ग्रामीण अस्पताल में 36 लाख 54 हजार 506, सिंदखेडराजा ग्रामीण अस्पताल में 36 लाख 54 हजार 506, बिबी ग्रामीण अस्पताल में 35 लाख 72 हजार 822 और चिखली ग्रामीण अस्पताल में 38 लाख 60 हजार 147 रूपए खर्च कर अग्निशमन प्रणाली लगाई जाएगी.

Back to top button