राज्य मध्यवर्ती ग्रंथालय को 12 लाख किताबें ऑनलाइन उपलब्ध
उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत की घोषणा
मुंंबई/ दि.१० – राज्य मध्यवर्ती ग्रंथालय में लगभग 12 लाख किताबों को संग्रहीत करने के साथ ही विश्वभर की युवा पीढी को यह आसानी से उपलब्ध हो, इसके लिए किताबें ऑनलाइन उपलब्ध कराकर दी गई हैं. यह जानकारी उच्च व तकनीकी शिक्षामंत्री उदय सामंत दी है.
उच्च व तकनीकी विभाग, ग्रंथालय, संचालनालय और राज्य मध्यवर्ती ग्रंथालय की ओर से राज्य मध्यवर्ती ग्रंथालय में आझादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समय सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव इंद्रा मालो, मुंबई शहर जिलाधिकारी राजीव निवतकर, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रताप लुबाल, ग्रंथालय संचालक शालिनी इंगोले, ग्रंथपाल संजय बनसोड आदि उपस्थित थे. ऐतिहासिक दस्तावेज भावी युवा पीढी को उपलब्ध हो इसके लिए ग्रंथालय सक्षम होने चाहिए. ग्रंथालयों के माध्यम से विविध कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को इतिहास की जानकारी दी जाए, इसके अलावा ग्रंथालयों में संशोधन केंद्र शुरु करने के लिए सूचना उदय सामंत ने दी.