मुंबई/दि.16 – प्रति वर्ष गर्मी की छुट्टियों निमित्त गांव जाने वालों की संख्या अधिक होती है. इस कारण यात्रियों की सुविधा के लिये मध्य रेल्वे प्रशासन की ओर से हर साल सैकड़ों विशेष गाड़ियां चलायी जाती है. लेकिन इस बार कोरोना के बढ़ते प्रादूर्भाव के कारण राज्य सरकार ने कड़क निर्बंध घोषित किये है.जिससे मध्य रेल्वे ने राज्य अंतर्गत 12 मेल, एक्सप्रेस गाड़ियां रद्द की है.
मध्य रेल्वे व्दारा दी गई जानकारी के अनुसार विशेष रेल्वे गाड़ियों को यात्रियों का कम प्रतिसाद मिलने से कुछ गाड़ियों को रद्द किया गया है. छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-गदग विशेष एक्सप्रेस 15 से 30 अप्रैल तक रद्द की गई है. गदग-सीएसएमटी विशेष एक्सप्रेस 1 मई तक रद्द की गई है. इसी तरह पुणे-नागपुर विशेष एक्सप्रेस की फेरियां 29 अप्रैल तक एवं नागपुर-पुणे विशेष एक्सप्रेस फेरियां 30 अप्रैल तक रद्द रहेगी. पुणे-अजनी विशेष एक्सप्रेस की फेरियां 17 अप्रैल से 1 मई तक रद्द रहेगी. अजनी-पुणे विशेष फेरियां 18 अप्रैल से 2 मई तक रद्द की गई है.
पुणे-अमरावती विशेष ट्रेन नहीं दौड़ेगी
पुणे-अमरावती विशेष एक्सप्रेस की फेरियां 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रद्द की गई है. वहीं अमरावती-पुणे विशेष एक्सप्रेस की फेरियां 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक रद्द की गई है.
नागपुर-अहमदाबाद गाड़ियां रद्द
नागपुर-अहमदाबाद विशेष एक्सप्रेस की फेरियां 21 अप्रैल से 28 अप्रैल तक रद्द रहेंगी.अहमदाबाद-नागपुर विशेष एक्सप्रेस की फेरियां 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक, तो पुणे-अजनी विशेष एक्सप्रेस की फेरियां 23 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द की गई है.