अकोलामहाराष्ट्र

पातूर में 12 लोगों ने निकाला जन्म का फर्जी प्रमाणपत्र

भाजपा नेता किरीट सोमैया का आरोप, थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

अकोला/दि.19– जिले की पातूर तहसील में 12 लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जन्म प्रमाणपत्र हासिल किए जाने का आरोप भाजपा नेता व पूर्व सांसद किरीट सोमैया द्वारा लगाया गया. सोमैया ने गत रोज पातूर पुलिस थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई. साथ ही मामले की सघन जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग भी उठाई.
बता दें कि, इससे पहले भी पातूर तहसील में दो लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेजों के जरिए जन्म पंजीयन प्रमाणपत्र हासिल करने को लेकर अपराध दर्ज हुए है. वहीं अब नई शिकायत के बाद पातूर तहसील में ऐसे फर्जी प्रमाणपत्र वाले मामलों की संख्या के बढने का अनुमान है. भाजपा नेता सोमैया के मुताबिक बांग्लादेशी व रोहिंग्या नागरिकों ने देश में घुसपैठ करते हुए देश में अलग-अलग स्थानों पर बसकर फर्जी दस्तावेजों के जरिए जन्म प्रमाणपत्र हासिल किए जा रहे है. ताकि ऐसे लोग खुद को भारतीय दिखा सके, यह सीधे-सीधे देशद्रोह का मामला है. अत: ऐसे मामलो की बेहद गंभीरतापूर्वक जांच की जानी चाहिए.

Back to top button