12 वर्षीय छात्रा का अपहरण मामला : शिवणी बायपास के पास मिली सकुशल
अकोला के सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना

अकोला /दि.5– सिविल लाइन थाना क्षेत्र की शाला से एक 12 वर्षीय छात्रा का अपहरण होने बाबत 4 फरवरी को मामला दर्ज हुआ था. इस मामले की जांच के लिए जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने सिविल लाइन पुलिस और अपराध शाखा के दल को रवाना किया था. मध्यरात्रि के बाद एलसीबी के दल को शिवणी बायपास के पास यह छात्रा सकुशल मिली. छात्रा गुस्से में शाला में आयी थी. अब वापिस लौटी, तो पालक चिल्लायेंगे इस कारण वह शाला से भाग गई थी. आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद पुलिस ने संबंधित छात्रा को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया.
मंगलवार 4 मार्च को अकोला में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया था. अकोला के वंचित बहुजन आघाडी के महिला आघाडी की एक पूर्व वरिष्ठ महिला नेता की पोती का अपहरण होने की खबर हवा कर तरह शहर में फैल गई थी. अकोला के कृषि नगर परिसर के एक विख्यात इंग्लिश स्कूल के पास से इस 12 वर्षीय छात्रा का अपहरण होने का पता चलते ही पालक चिंतित हो गये थे. छात्रा के अपहरण प्रकरण में अकोला के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया. पुलिस स्टेशन में संबंधित छात्रा के रिश्तेदारों ने भारी भीड की थी. विशेष यानि वंचित के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पुलिस स्टेशन पहुंचकर ठिया जमाकर बैठ गये थे. पुलिस ने तत्काल इस संपूर्ण प्रकरण की जांच शुरु की. अपहरण की इस घटना के कारण अकोला शहर और कृषि नगर परिसर में खलबली मच गई थी. छात्रा की तलाश में सिविल लाइन पुलिस के दो दल गठित किये गये और उन्हें तत्काल रवाना किया गया. वहीं दूसरी तरफ 5 से 6 संदिग्धों से पुलिस ने पूछताछ शुरु की थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने थानेदार जयवंत सातव से फोन पर चर्चा कर तत्काल छात्रा को खोज निकालने की सूचना दी थी. छात्रा के परिजनों ने कुछ संदिग्धों के नाम पुलिस को दिये थे. राजनीतिक, पारिवारिक ऐसे सभी तरफ से पुलिस ने जांच शुरु की थी. अपराध शाखा के दल ने घटनास्थल पहुंचकर शाला परिसर में सीसीटीवी कैमरे की जांच की. जहां यह घटना घटित हुई, वहां के भी पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज खंगाले. अकोला शहर सहित आसपास के परिसर में नाबालिग युवतियों के छेडछाड के मामले बढे है. इस कारण पुलिस मामले मेें काफी गंभीर थी. इस प्रकरण में अमोल मिटकरी ने एसपी से बात कर छात्रा का पता लगाने की सूचना दी थी. मध्यरात्रि के बाद संबंधित छात्रा शिवणी बायपास के पास सकुशल मिली. पुलिस पूछताछ में उसने हकीकत बताते हुए कहा कि, वह गुस्से में चली गई थी.