बिजली आपूर्ति खंडित होने से तीगांव-आमला गांव में 1200 मुर्गियों की मौत
किसान ने की नुकसान भरपाई की मांग

वर्धा /दि.21– खेती को पूरक व्यवसाय के रुप में किसान ने कुक्कुटपालन व्यवसाय की शुरुआत की. ग्रीष्मकाल के दिनों में धूप से मुर्गियों की सुरक्षा होने के लिए आवश्यक व्यवस्था की. लेकिन दोपहर के समय महावितरण ने बिजली आपूर्ति खंडित कर दी. इस कारण उष्णता में पोल्ट्री फार्म की 1200 मुर्गियों की मृत्यु हो गई. यह घटना तीगांव-आमला में घटित हुई. इसमें संबंधित किसान का काफी नुकसान हो गया. उसने नुकसान भरपाई की मांग की है.
तीगांव-आमला के किसान सुरेश गेडाम ने आमला में पोल्ट्री फार्म डाला है. इस पोल्ट्री फार्म में वह कुक्कुटपालन का व्यवसाय करता है. ग्रीष्मकाल व शीतकाल में प्रमुख रुप से पोल्ट्री फार्म की मुर्गियों की देखभाल काफी सावधानीपूर्वक करनी पडती है. पोल्ट्री फार्म का तापमान संतुलित रखना पडता है. इसके लिए सुरेश गेडाम ने व्यवस्था की थी. एक तरफ तापमान बढा रहते अचानक विद्युत आपूर्ति खंडित हो गई. विद्युत आपूर्ति खंडित होने से शेड का तापमान बढने से 1200 मुर्गियों की मृत्यु हो गई. यह घटना दो दिन पूर्व उजागर हुई.