महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के 1200 विद्यार्थी युक्रेन में

300 विद्यार्थियों से संपर्क ः मंत्री वडेट्टीवार

* मदद के लिए राज्य, जिला नियंत्रण कक्ष
मुंबई/दि.26– राज्य के करीबन 1200 विद्यार्थी युद्धग्रस्त युके्रेन देश में अटके हैं. इनमें से 300 विद्यार्थियों से पालकों द्वारा संपर्क किया जा सका है. राज्य नियंत्रण कक्ष इन विद्यार्थियों के संपर्क में है. इन विद्यार्थियों सहित अटके नागरिकों को अपनी मातृभूमि में लाने के लिए सर्वतोपरी प्रयास जारी रहने की जानकारी व्यवस्थापन, मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने दी.
युके्रेन में अटके सभी विद्यार्थियों की जानकारी जिलास्तर पर भी संकलित करने का काम जारी है. राज्य नियंत्रण कक्ष के एवं केंद्रीय निरीक्षण कक्ष से संपर्क हेतु क्रमांक व ई-मेल घोषित किये जाने के साथ ही सभी जिलाधिकारियों ने भी हेल्पलाईन नंबर घोषित किया है. इस माध्यम से युक्रेन में अटके अधिकाधिक भारतीयों को शीघ्र ही भारत में लाने का प्रयास केंद्र व विविध राज्य सरकार ने शुरु किया है. युक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाना कठिन काम है, फिर भी भारत सरकार ने इसके लिए ठोस उपाय योजना बनाई है. 1- रोमानिया,हंगेरी और पोलेंड इन युक्रेन के पड़ोसी देशों से विमान द्वारा विद्यार्थियों को लाया जा सकता है.2-भारत को परराष्ट्र सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला के अनुसार रास्ता मार्ग से निकलने पर पोलेंड 9 घंटे में व रोमानिया 12 घंटे में पहुंच सकेंगे.3-परराष्ट्र मंत्रालय का नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यरत है.

युक्रेन में अटके विद्यार्थी/नागरिक
विदर्भः46-अमरावती ः10, अकोला ः4, भंडारा ः4, चंद्रपुर ः6, यवतमाल ः 6, बुलढाणा ः 6, गोंदिया ः 3, गडचिरोली ः 2, नागपुर ः 5.
मराठवाड़ाः 60- औरंगाबाद ः 3, जालना ः 7, परभणी ः 4, नांदेड़ ः 19, लातूर ः 21, उस्मानाबाद ः 6
खानदेश ः15- जलगांव ः 6, नंदुरबार ः 9
* राज्य का नियंत्रण कक्ष
फोन नं. 022-22027990, मोबाईल व वॉट्सअ‍ॅप क्रमांक- 9321587143 एवं ई मेल:[email protected]
* नई दिल्ली की हेल्पलाईन्स
-टोल फ्री- 1800118797
– फोन-011-23012113/23014104/23017905
– फॅक्स- 011-23088124
– ईमेल[email protected]

Related Articles

Back to top button