महाराष्ट्र

12 वीं 9613 तो 10 वीं के लिए 21349 परीक्षा केंद्र-उपकेंद्र

परीक्षा के लिए केंद्र की संख्या बढ़ाई

  • वर्षा गायकवाड ने बताया परीक्षा का संपूर्ण प्लान

मुंबई/दि.16 – कोरोना विषाणु का प्रादुर्भाव कम होने से कक्षा दसवीं व बारहवीं की महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा प्रचलित पद्धति से लेने का निर्णय लिया गया है. परीक्षा के लिए विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से शाला वहां केंद्र, उपकेंद्र इस पद्धति से नियोजन किया गया है. वहीं कक्षा 12 वीं के लिए परीक्षा केेंद्र, उपकेंद्र की संख्या 9613 तो कक्षा 10 वीं के लिए परीक्षा केंद्र, उपकेंद्र की संख्या 21349 होगी, यह जानकारी शालेय शिक्षण मंत्री प्रा. वर्षा गायकवाड़ ने दी है. साथ ही विद्यार्थियों की सुविधा हेतु शालेय शिक्षण विभाग ने विविध सुविधाएं उपलब्ध करवाने जाने से विद्यार्थियों से आत्मविश्वास से परीक्षा देने का आवाहन भी वर्षा गायकवाड़ ने किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना के सभी नियमों का पालन कर ही परीक्षा ली जायेगी.

अतिरिक्त उपकेंद्र की व्यवस्था

कोविड-19 की पार्श्वभूमि पर शालाओं के निर्गमित वर्ग न होने से विद्यार्थियों का शैक्षणिक नुकसान न हो, इसके लिए शुरुआत से ऑनलाइन पद्धति से व अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से नियमित क्लास शुरु की गई.अब प्रचलित पद्धति से राज्य मंडल की परीक्षा होने के साथ ही बारहवीं की प्रात्यक्षिक परीक्षाओं की शुरुआत भी हो चुकी है. प्रचलित पद्धति से परीक्षा होने पर मुख्य परीक्षा केंद्र की संख्या बारहवीं के लिए 2943 थी तो शाला तेथे केंद्र, उपकेंद्र पद्धति से नियोजन किए जाने पर बारहवीं के लिए परीक्षा केेंद्र, उपकेंद्र की संख्या 9613 होगी.

Related Articles

Back to top button