मुंबई/दि.15 – मुंबई के विलेपार्ले यहां रसायनशास्त्र विषय का पेपर वॉटसअप व्दारा प्रसारित किए जाने के मामले में अपराध दाखिल किया गया. किंतु सविस्तार जांच के पश्चात रसायनशास्त्र विषय का पेपर लिक नहीं हुआ ऐसा स्पष्टीकरण शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने सोमवार को विधान परिषद में दिया.
कक्षा 12वीं के रसायनशास्त्र विषय का पेपर 12 मार्च को लिक होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई थी. शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने इस मामले में निवेदन व्दारा कहा कि 12वीं के पेपर एसएससी बोर्ड के नियमानुसार 10 मिनट पहले यानि 10.20 बजे प्रश्नपत्रिका पढने के लिए वितरीत की जाती है और उस पर उत्तरपत्रिका में उत्तर लिखने की शुरुआत 10.30 से शुुरु होती है ऐसा राज्य की शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने निवेदन व्दारा विधानपरिषद में सोमवार को स्पष्ट किया.