बुलढाणामहाराष्ट्र

12 वीं के छात्र ने घर में फांसी लगाई

बुलढाणा/दि.13– शहर के वृंदावन नगर में रहने वाले एक 18 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 12 फरवरी को दोपहर में उजागर हुई. खुदकुशी करने वाले छात्र का नाम ओम रमेश बाहेकर उर्फ ओझस है.
पूर्व सैनिक तथा शौर्य चक्र विजेता रमेश बाहेकर का बेटा ओम कक्षा 12 वीं में शिक्षा ले रहा था. इस वर्ष उसने जेईई की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में उसे कम अंक मिलने से उसने खुदकुशी की होगी. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है. बुधवार को दोपहर में छात्र ओम के माता-पिता दवाखाने के काम से बाहर गये थे. उस समय उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ओम की दोनों बहने पुणे में है. ओम भी दो दिन पूर्व ही पुणे से घर लौटा था. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button