कल से 12 वीं की एक्जाम, संभाग में 152982 छात्र- छात्राएं
316 केन्द्रों के पर्यवेक्षक बदले
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/aks.jpg?x10455)
* अमरावती बोर्ड अध्यक्षा टाके द्बारा जानकारी
* इन सेंटर्स पर काफी प्रमाण में हुई थी कॉपी
अमरावती/ दि. 10-कक्षा 12 वीं के 122 और कक्षा 10 वीं के 196 केन्द्रों पर काफी प्रमाण में नकल की शिकायतें मिलने से इन केन्द्रों के पर्यवेक्षक बदल दिए गये हैं. कल से कक्षा 12 वीं की और 21 फरवरी से कक्षा 10 वीं की एक्जाम शुरू हो रही है. संभाग में 542 केन्द्रों पर कक्षा 12 वीं के 152982 छात्र-छात्राएं परीक्षा देेंगे. उसी प्रकार कक्षा 10 वीं की 21 फरवरी से शुरू होने जा रही एक्जाम के लिए 721 केन्द्र बनाए गये हैं. जिन पर 164048 विद्यार्थी परचे छुडायेंगे. यह जानकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अमरावती की अध्यक्ष नीलिमा टाके ने दी. पत्रकार परिषद में सचिव तेजराव काले और अन्य बोर्ड अधिकारी उपस्थित थे.
9 उडनदस्ते
उन्होंने बताया कि एक्जाम में कॉपी रोकने के वास्ते 9 उडनदस्ते ्रगठित किए गये हैं. जिसमें विभागीय आयुक्त, जिलाधिकारी, विभागीय शिक्षण उपसंचालक , प्राचार्य जिला शिक्षण व प्रशिक्षण संस्था, शिक्षणाधिकारी प्राथमिक, शिक्षणाधिकारी माध्यमिक, शिक्षणाधिकारी योजना, उपशिक्षणाशिकारी माध्यमिक, शिक्षण विभाग की महिला अधिकारी के महिला पथक का समावेश है.
समुपदेशन जारी, टेंशन फ्री होकर एक्जाम दें विद्यार्थी
नीलिमा टाके ने बताया कि गत 20 जनवरी से बोर्ड ने समुपदेशन जारी रखा है. छात्र-छात्राओं की दिक्कतें दूर करने का प्रयत्न बराबर हो रहा है. अब भी हेल्पलाइन नंबर जारी है. उसी प्रकार इम्तेहान को कॉपी मुक्त रखने सभी कदम उठाए गये हैं. वे विद्यार्थियोें से समय पर परचा देने पहुंचने की अपील करते हुए इतना ह कहना चाहती है कि टेंशन फ्री होकर एक्जाम दें.
* कक्षा 12 वीं के जिला निहाय विद्यार्थी और विवरण
जिला विद्यार्थी केन्द्र परिरक्षक उपद्रवी केंद्र
अकोला 25956 88 11 22
अमरावती 36017 139 22 43
बुलढाणा 35792 116 16 15
यवतमाल 33663 126 18 24
वाशिम 31554 73 06 20
* कक्षा 10 वीं के जिला निहाय विद्यार्थी और विवरण
जिला विद्यार्थी केन्द्र परिरक्षक उपद्रवी केंद्र
अकोला 26000 119 11 21
अमरावती 38317 196 22 34
बुलढाणा 40384 159 16 08
यवतमाल 39098 159 18 16
वाशिम 20249 88 06 19