महाराष्ट्रमुख्य समाचार

10 जून को 12 वीं व 20 जून को 10 वीं का रिजल्ट

राज्य शिक्षा बोर्ड ने दी जानकारी

पुणे/दि.9– आगामी 10 जून को कक्षा 12 वीं तथा 20 जून को कक्षा 10 वीं की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किये जायेंगे. इस आशय की जानकारी महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दी गई है.
उल्लेखनीय है कि, प्रतिवर्ष मई माह के अंतिम अथवा जून माह पहले या दूसरे सप्ताह के दौरान राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा ली गई कक्षा 10 वीं व 12 वीं की परीक्षाओें के नतीजे घोषित किये जाते है. किंतु इस वर्ष कक्षा 10 वीं व 12 वीं की लिखीत परीक्षा शुरू होते ही राज्य के शिक्षक व संस्था चालक संगठनों ने उत्तर पुस्तिकाओं की जांच संबंधी काम पर बहिष्कार डालने की चेतावनी दी थी. साथ ही कायम बिना अनुदानित शाला संगठन के कई प्रतिनिधियों ने कक्षा 10 वीं व 12 वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के गठ्ठे बिना जांचे ही वापिस लौटा दिये थे. ऐसे में दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के जांच व परीक्षा परिणाम घोषित करने संबंधी काम पर परिणाम पडने का संदेह जताया जा रहा था. किंतु राज्य शिक्षा मंडल द्वारा नियोजन किये जाने के चलते दोनों परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम किया गया. जो लगभग पूर्ण हो चुका है. ऐसे में अब आगामी 20 जून तक कक्षा 10 वीं और आगामी 10 जून तक कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जायेंगे.

Related Articles

Back to top button