12वीं का पेपर छुडाकर रोजा अफ्तारी का आयोजन
270 छात्रों के लिए स्कूल प्रशासन ने करायी व्यवस्था
करजगांव/ दि.11– कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर गुरुवार को रोजा अफ्तारी के समय खत्म हुआ. जिससे स्कूल प्रशासन व्दारा विद्यालय के छात्रों के लिए स्कूल में ही रोजा अफ्तारी का आयोजन किया था. परीक्षा और रमजान दोनो का अपना-अपना महत्व है, रजमान यह मुस्लिम धर्मियों का प्रमुख त्यौहार है. जिसमें हर कोई महीने भर रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करता है. इसी श्रृंखला में शरीफा बी उर्दू हाईस्कूल व्दारा 12वीं के अंतिम पेपर के समय को ध्यान में रखकर विद्यालय के 270 छात्र व शिक्षकों के लिए स्कूल में ही इस अफ्तारी कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसकी सर्व स्तर से सराहना की गई.
इस वर्ष कक्षा 12वीं का अंतिम पेपर शाम को रोजा अफ्तारी के समय पर खत्म हुआ था. यह बात ध्यान में रखकर स्कूल के प्राचार्य ने अफ्तारी के लिए लगने वाले फल, अल्पोहार, शरबत आदि का नियोजन कर छात्रों को स्कूल में ही रोजा अफ्तारी कराई. जिससे छात्रों ने स्कूल प्रशासन का आभार जताया. प्राचार्य मो. मुदस्सीर, ईमानदार, नईमोद्दीन, फरजान, असलम सहित स्कूल के शिक्षकों ने रोजा रखने वाले सभी छात्रों के लिए इस सामूहिक रोजा अफ्तारी का बेहतर नियोजन किया.