महाराष्ट्र
10 मई तक घोषित हो सकते है बारहवीं के नतीजे
पुणे/दि.08– महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जल्द ही बारहवीं के नतीजे घोषित किए जा सकते है. बोर्ड के अधिकारियों ने अब तक नतीजे की कोई निश्चित तारिख घोषित नहीं की है, लेकिन कई प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 12 वीं के नतीजे 10 मई से पूर्व घोषित होने की संभावना है. परीक्षार्थियों ने बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर उनके अंक जांच कर डाउनलोड कर सकते है. इस वर्ष महाराष्ट्र में 12 वीं की परीक्षा 2 फरवरी से 19 मार्च 2024 में हुई. पत्र परिषद लेकर नतीजे घोषित किए जा सकते है. जिसमें बारहवीं के टॉपर का नाम, उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत, अन्य जानकारी भी बोर्ड द्वारा प्रकाशित की जाएगी.