महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों पर अंधेरे का खतरा
महाडिस्कॉम की लापरवाही से हो सकती हेै लोडशेडिंग!
मुंबई- दि.20 महाराष्ट्र समेत 13 राज्यों पर पहले से बकाया बिजली बिल अदा नहीं करने के कारण लोडशेडिंग का खतरा निर्माण हुआ है. सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र, तमिलनाडू, तेलगंना, मध्यप्रदेश, मिजोरम, बिहार, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, छत्तिसगढ आदि राज्यों व्दारा बिल अदा नहीं करने की वजह से पॉवर एक्सचेंज प्लेट फॉर्म के माध्यम से बिजली खरीदी और बिक्री नहीं कर पायेंगे.
बिजली खरीदी बिक्री नहीं कर पाने के वजह से बिजली की किल्लत होने की संभावना है. बिजली मंत्रालय के नियमों की वजह से इन राज्यों को बिजली की कमी का अनुभव हो सकता है. बिजली मंत्रालय को विलंब शुल्क या एलपीएम नियम 19 अगस्त से लागू हो गया. एलपीएस के नियमों के अनुसार अगर डिस्कॉम पिछले 7 माह का बिल जेनको को अदा नहीं करता है तो वें पॉवर एक्सचेंज के जरिये बिजली खरीदी या बेच नहीं पायेंगे. इस नियम के चलते 13 राज्यों की डिस्कॉम पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है. सूत्रों ने मीडिया को बताया कि, डिस्कॉम व्दारा बडे पैमाने पर भुगतान नहीं करने की वजह से प्रतिबंध लगाया जाएगा.
13 राज्यों के खिलाफ कार्रवाई की लटकती तलवार की वजह से शेअर बाजार में इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईएई) पर भी प्रहार किया गया है. बीएसई पर गुरुवार की आईईएक्स का शेअर 3.6 फीसदी गिरावट के साथ 166.35 रुपए प्रति शेअर पर बंद हुआ. सूत्रों ने यह भी बताया कि, 1 दर्जन से अधिक राज्य के बिलों का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, ऐसा पहली बार हो रहा है, इनमें से कुछ राज्यों पर मुकदमा भी चलाया गया था, लेकिन भुगतान के तुरंत बाद प्रतिबंध हटा लिया गया. कुछ राज्य के अनुरोध के बाद बिजली खरीदी और बिक्री के नियमों की समय सीमा बढा दी गई है. 13 राज्यों को अब तक करीब 5,085 करोडों रुपयों का भुगतान करना है.
बॉक्स
इन राज्यों का बकाया बिल
राज्य रुपए (करोड में)
महाराष्ट्र 381.66
तेलंगना 1380
तमिलनाडू 926.16
राजस्थान 500.66
जे एण्ड के 434.81
आंध्रप्रदेश 412.69
कर्नाटक 355.20
मध्यप्रदेश 229.11
झारखंड 214.37
बिहार 173.50
छत्तिगढ 27.49
मणिपुर 29.94
मिजोरम 17.23