महाराष्ट्र

राज्य के 131 अस्पतालों में हो सकेगा म्यूकर माइकोसिस का निःशुल्क इलाज

मुंबई/दि.26 – महात्मा ज्योतिबा फुले जनस्वास्थ्य योजना के तहत राज्य के 131 अस्पतालों में म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस संक्रमण) बीमारी से ग्रसित मरीजों का मुफ्त इलाज हो सकेगा. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में इन 131 अस्पतालों की सूची प्रकाशित करने के निर्देश भी दिये हैं. बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि हर जिले में चिन्हित किये गये इन अस्पतालों में एम्फोटेरिसिन-बी इंजेक्शन मुफ्त में दिया जा रहा है.
टोपे ने कहा कि जिलाधिकारियों को म्यूकर माइकोसिस के मरीजों को मुफ्त इलाज सुनिश्चित कर ने के निर्देश दिये गये हैं. इसके लिये बजट से अतिरिक्त 30 करोड़ रुपए उपलब्ध कराये गये है. जिलाधिकारियों को म्यूकर माइकोसिस के मरीजों की सही जानकारी एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) पोर्टल पर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये गये हैं.

Related Articles

Back to top button