महाराष्ट्र

१३२ करोड रुपए का ड्रग्ज पकडा

८५ लाख रुपए नगद, ७५ लाख की जमीन कब्जे में

  • राजनगांव में ड्रग्ज बनाने का कारखाना सील

  • नायजेरियन आरोपी का समावेश

पुणे./दि. २२ – पिंपरी चिंचवड़ पुलिस आयुक्तालय के अमली पदार्थ विरोधी पथक ने कुछ दिन पूर्व २० करोड रुपए का मोफेड्रोम ड्रग्ज बरामद कर पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पूछता करने पर आरोपियों ने राजनगांव में बंद कंपनी में ही ड्रग्ज बनाने का कारखाना शुरु होने की चौकाने वाली बात उजागर की. खास बात यह है कि इस कारखाने में १३२ करोड रुपए कीमत की १३२ किलो ड्रग्ज बनाकर उसमें से ११२ किलो ड्रग्ज बेचने की बात सामने आयी हेै. इसी तरह सभी ड्रग्ज खरीदकर वितरित करने वाले नायजेरियन आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब ८५ लाख रुपए की रकम बरामद की. इसी तरह इस रुपए से खरीदी ७५ लाख रुपए कीमत की जमीन भी कब्जे में ली है. तुषार सूर्यकांत काले (बोरिवली), राकेश श्रीकांत खानीवडेकर उर्फ राकी (वसई), किरण राजगुुरु, अशोक संकपाल, किरण काले और नायजेरियन व्यक्ति झुब्बी इफनेयी उडोको यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. इससे पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें तुषार काले यह मुख्य और कुख्यात आरोपी है. तुषार के खिलाफ हत्या, फिरौती, डकैती, हत्या के कुल आठ अपराध दर्ज है. तुषार का इससे पहले मुंबई के कुख्यात छोटे राजन गिरोह से संबंध था.

Back to top button