महाराष्ट्र

9 लाख कामगारों के खाते में 137 करोड जमा

कामगार मंत्री हसन मुश्रीफ की जानकारी

  • प्रति डेढ हजार रुपए की आर्थिक मदत

मुंबई/ दि.२९ – कोरोना की दूसरी लहर के प्रादुर्भाव से राज्य में कडे निर्बंध लगाए गए है. इस दौरान राज्य के 13 लाख बांधकाम कामगारों को प्रति डेढ हजार रुपए की आर्थिक मदत उनके सीधे बैंक खाते में (डीबी
टी) जमा की गई है. उसके अनुसार 9 लाख 17 हजार बांधकाम कामगारों को मदत की गई है.
पिछले 4 दिनों में 137 करोड 61 लाख का निधि सीधे बांधकाम मजदूरों के खाते में जमा किया गया, ऐसा कामगार मंत्री हसन मुश्रीफ ने बुधवार को बताया.
पिछले वर्ष भी कोरोना कार्यकाल में पंजीकृत बांधकाम कामगारों को प्रति 5 हजार की मदत की गई थी. फिलहाल राज्य में 1 मई तक कडे निर्बंध लागू किये गए है, जिससे इमारत व अन्य बांधकाम तथा अन्य कामगारों के काम पूर्ववत शुरु नहीं हुए, इस कारण कामगारों को आर्थिक बाधाओं का सामना करना पड रहा है. इस बात को विचार में लेकर पंजीकृत कामगारों को डेढ हजार रुपए की आर्थिक मदत दी जा रही है.

  • 2 लाख कामगारों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

पंजीकृत बांधकाम कामगारों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करने की योजना मंडल की ओर से अमल में लायी जा रही है. अब तक 2 लाख 3 हजार कामगारों की स्वास्थ्य जांच की गई है.

Back to top button