अमरावतीमहाराष्ट्र

137 मरीज ऑपरेशन के लिए नागपुर रवाना

मरीजों ने विधायक रवि राणा का आभार माना

अमरावती / दि. 5-जो बात कहते है उसी का अनुसरण कर चलनेवाले विधायक रवि राणा के जन्मदिन यानी जनसेवा दिन पर सांस्कृतिक भवन अमरावती में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में जांच किए हुए पहले चरण के 137 मरीजों को आवश्यक ऑपरेशन के लिए विधायक रवि राणा ने युवा स्वाभिमान पक्ष के राजापेठ स्थित मुख्य कार्यालय से 1 ूमई को महाराष्ट्र दिन व कामगार दिन पर नागपुर के लिए बस से रवाना किया. ऑपरेशन के लिए जा रहे महिला पुरूष व वरिष्ठ नागरिको ने विधायक रवि राणा को आशीर्वाद देकर उनका आभार व्यक्त किया.
बता दे कि 28 अप्रैल को सांस्कृतिक भवन में विधायक रवि राणा का जन्मदिन जनेसवा दिन के तौर परे मनाया गया. इस उपलक्ष्य में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, नागपुर व युवा स्वाभिमान पक्ष की ओर संयुक्त तौर पर नि:शुल्क महास्वास्थ्य रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में नाक, कान गला हदय रोग, आंखाेंं के ऑपरेशन्स, किडी कैसर , अस्थि रोग, स्त्रीरोग, बालरोग, त्वचा रोग, लीवर, सांस के रोग आदि विभिन्न रोगो के संदर्भ ें सैकडों मरीजों ने स्वास्थ्य जांच कराई थी. इस जांच के दौरान जिन मरीजों को ऑपरेशन करने की जरूरत थी. ऐसे पहले चरण में 137 मरीजों को विधायक रवि राणा ने युवा स्वाभिमान पक्ष के राजापेठ स्थित मुख्य कार्यालय से नागपुर के लिए बस से रवाना किया. इन मरीजों में अनामत नामदेव वासनिक, प्रवीण चौधरी, सुधाकर पोहेकर, शेषराव पवार, प्रभाकर राउत, राजेंद्र काले, उमा शंकर विश्वकर्मा, ज्ञानेश्वर बोंद्रे, शोभा बोंद्रे, चंद्रभागा येरणे, अनुसया खाटीक, शालिनी ठाकरे, नवनीत दुर्गे, पंजाबराव पार्वे, नंदू रडके, हरिदास देशकर, लावण्या उमक, नरेश सोनगडे, भीमराव ससाने, रिध्दि खडसे, गजानन कांचनपुरे, नीलकंठ धनगाडे, दीपक बनसोड, गणेश मानकर का समावेश है.
इस समय मरीजों ने अपने मनोगत में बताया कि विधायक रवि राणा सही अर्थो में जनता की चिंता करनेवाले विधायक है. ऐसे विधायक मिलना हमारा सौभाग्य है. हमारा आशीर्वाद हमेशा ही रवि राणा के साथ रहेगा. इस समय अशोक पांडे, अविनाश काले, घनश्याम डकरे, माला खुरसुडे, धनंजय लोणारे, जैनुद्दिन नितिन मस्के, गिरधारी तिवारी, अजय बोबडे, सुधीर लवणकर, राजेश दातखोरे, विनोदा रायचेडा, आकाश राजगुरे, मनोज ढवले, धर्मराज बहादुरे, प्रयास चर्‍हाटे, सुरेश हिरपुरकर, गोविंद भुगूल, सतीश कडू, प्रसाद बिसने, धर्मेश पारेख आदि उपस्थित थे.

Back to top button