
मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग से यात्रा पड सकती है महंगी
* कार के लिए 1,212 रुपए और ट्रक-बस के लिए 4,100 रुपए टोल टैक्स देना होगा
हिं.स./दि.20
मुंबई- समृद्धि महामार्ग के जरिए अपने कार जैसे वाहन से मुंबई से नागपुर की यात्रा करने वालों को 1 हजार 212 रुपए टोल टैक्स देना पड़ सकता है. एक्सप्रेस वे पर प्रति किलोमीटर यात्रा के हिसाब से टोल वसूला जाएगा. इसके तहत फिलहाल हल्के निजी वाहनों के जरिए सफर करने वालों से 1.73 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से टोल वसूलने का प्रस्ताव है. इसके अलावा मुंबई से नागपुर तक जाने वाले हल्के व्यवसायिक वाहनों को 2.79 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से 1,955 रुपए जबकि ट्रक, बस जैसे भारी वाहनों को मुंबई से नागपुर तक के लिए प्रति किलोमीटर 5.85 रुपए की दर से 4,100 रुपए टोल टैक्स के रुप में चुकाने होंगे. बता दें कि, राज्य सरकार ने मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस वे का नाम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृद्धि महामार्ग रखा है.
* एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के कुछ दिन पहले लगेगी आधिकारिक मुहर
महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) मुंबई से नागपुर के बीच 701 किलोमीटर की दूरी वाले एक्सप्रेस वे का निर्माण कर रहा है. एमएसआरडीसी के एक अधिकारी ने बताया कि अगर कोई मुंबई से नाशिक या औरंगाबाद तक ही जाएगा, तो उसे प्रति किलोमीटर की दर से उतना ही टोल टैक्स देना होगा. एमएसआरडीसी के संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रकांत पुलकुंडवार के मुताबिक, सरकार के साथ विचार-विमर्श और मंजूरी के बाद इन दरों का प्रस्ताव रखा गया है. लेकिन एक्सप्रेस वे के उद्घाटन के कुछ दिनों पहले ही इस पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी. ज्यादा भारी वाहनों के लिए और टोल टैक्स देना पड़ेगा. निर्माण के लिए भारी सामान ले जाने वाले तीन एक्सएल के व्यावसायिक वाहनों के लिए 6.38 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से 4,472 या 9.18 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से 6,435 रुपए वसूलने का प्रस्ताव है. सात एक्सएल या उससे भारी व्यावसायिक वाहनों के लिए 11.17 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से 7,830 रुपए वसूले जा सकते हैं.
* मुंबई-नागपुर के बीच होंगे 26 टोल बूथ
एमएसआरडीसी ने बताया कि, मुंबई से नागपुर के बीच कुल 26 टोल बूथ होंगे और हाल ही में टोल वसूलने के लिए टेंडर मंगाए हैं. पूरे एक्सप्रेस वे को 20 विभागों में बांटा गया है. अधिकारियों को उम्मीद है कि मुंबई-नाशिक के बीच वाहनों की सबसे ज्यादा भीड़ होगी. उम्मीद है कि 2025 तक मुंबई से नागपुर के बीच समृद्धि महामार्ग पर रोजाना डेढ़ लाख वाहन चलेंगे. इसके अलावा 23 वर्ग के वाहनों को वीआईपी की श्रेणी में रखा गया है, जिन्हें टोल नहीं चुकाना होगा.
* इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा महामार्ग
एमएसआरडीसी के मुताबिक, समृद्धि महामार्ग इस साल के अंत तक तैयार हो जाएगा, जबकि नागपुर से औरंगाबाद के बीच यह मार्च या अप्रैल तक शुरु हो जाएगा. निर्माण से जुड़ा 70 फीसदी काम पूरा हो चुका है. एमएसआरडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई और नागपुर के बीच फिलहाल 26 हजार लोग हवाई जहाज और ट्रेन के जरिए रोजाना सफर करते हैं. उम्मीद है कि इनमें से 8 हजार लोग समृद्धि महामार्ग का इस्तेमाल करेंगे.