महाराष्ट्र
दुर्घटना में 13,823 लोगों की मौत
मुंबई /दि. 31– राज्य में बढते वाहनों के साथ सडक दुर्घटना की घटना बढने लगी है. बढती दुर्घटना और उससे होनेवाली मृत्यु गंभीर बात हो गई है. अनेक स्थानों पर यातायात में लापरवाही इसके लिए कारणीभूत है. इस कारण अनेकों को अपनी जान गवानी पड रही है.
राज्य में जनवरी से नवंबर 2024 के दौरान 32 हजार 801 सडक दुर्घटना हुई है. इन दुर्घटनाओं में 13,823 लोगों की मृत्यु हुई है. गत वर्ष राज्य में 35,243 सडक दुर्घटना में 15,366 लोगों की मृत्यु हुई थी. जबकि 29,764 लोग घायल हुए थे. महाराष्ट्र में वर्तमान में साढे तीन करोड से अधिक वाहन है. देश में सडक दुर्घटना में महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर है. इन दुर्घटनाओं को कम करने के लिए आरटीओ सहित यातायात पुलिस विविध उपाययोजना चला रही है. लेकिन इसे चाहिए वैसी सफलता नहीं मिल रही है.