रेलवे टिकट की कालाबाजारी करने वाले 14 दलाल गिरफ्तार
चंद्रपुर, घुग्घुस, भद्रावती और माजरी में छापा मारा
* आरपीएफ, सीआईबी टीम की कार्रवाई
नागपुर/दि.22-ग्रीष्मकाल के अवकाश में अधिकांश परिवार बाहर गांव जाते है. छुट्टियां बिताने के लिए आना-जाना शुरु रहता है. जिससे रेल्वे स्टेशन, बसस्थानक पर यात्रियों की भारी भीड दिखाई देती है. इसी बात का फायदा दलाल उठाते है. यात्रियों को ट्रेन का सफर सुविधाजनक रहने से ट्रेन को प्राथमिकता दी जाती है, किंतु ट्रेनों का टिकट मिलना इन दिनों मुश्किल हो रहा है. भीड का फायदा उठाकर दलालों द्वारा रेलवे आरक्षण की ई-टिकट की कालाबाजारी की जा रही है. टिकट यात्रियों को उपलब्ध न होने पर एजेंट जरूरतमंद यात्रियों से मनमाना कमिशन वसूल करते है. इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी. रेलवे के वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार ने आरपीएफ पुलिस स्टेशन चंद्रपुर के निरीक्षक के.एन. राय, एन.पी.सिंग को ऐसे एजंटों की पहचान बताकर उनपर कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिससे आरपीएफ पुलिस थाना क्षेत्र में रेलवे टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एजेंटों पर नजर रखी जा रही थी. दलालों पर कार्रवाई करने के लिए आरपीएफ पुलिस थाना चंद्रपुर, नागपुर, और विभागीय मुख्यालय की टीम तैयार की गई. 20 अप्रैल को इस टीम को पांच क्षेत्र में भेजा गया. रेलवे कानून अंतर्गत विविध शहरों में एकही समय छापा मारा गया. 20 अप्रैल को की गई इस छापामार कार्रवाई में चंद्रपुर शहर में 5, घुग्घुस 5, वणी 2, भद्रावती में 1 और माजरी में 1 ऐेसे 6 दलालों को पकडा गया है. उनके पास से 210 टिकट जब्त किए गए है. पांच लाख 10 हजार 481 रुपए किमत के कुल 271 टिकट जब्त किए गए. यह कार्रवाई वरिष्ठ विभागीय सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार के निर्देश अनुसार निरीक्षक के.एन.राय, एन.पी.सिंग, उपनिरीक्षक आर.के.यादव, हरवंश सिंग, प्रियांका सिंग, सचिन नागपुर, एन.पी.वासनिक, आर.के.भारती, मुकेश राठोड, अश्विन पवार ने की. विपिन दातीर, सागर भगत, वासुदेव, सुमीत, शिरीन, सागर लाखे, वी.एस.यादव, हरविंदर, विकास, महीलाल ने की है.