महाराष्ट्र

एक लाख का लोन लेने के चक्कर में महिला के साथ हुई 14 लाख की ठगी

ठग ने खुद को बताया लोन कंपनी का कर्मचारी

मुंबई /दी.२१ – महिला को एक लाख रुपए का कर्ज लेने के चक्कर में 14 लाख की चपत लग गई. जानकारी के अनुसार एक 22 वर्षीय महिला को दो ठगों (thugs) ने 14 लाख रुपए की चपत लगा थी. जब महिला को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो वो पुलिस स्टेशन  पहुंची. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला के पिता ठाणे में एक कंपनी के बिजनेश हेड पद से रिटायर हुए हैं. उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद अपनी बेटी के खाते में 18 लाख रुपए जमा किए थे. पुलिस ने बताया कि इसमें से महिला ने निजी कारणों से एक लाख रुपए खर्च किए थे. जिसे वो पूरा करना चाहती थी.महिला ने रकम पूरी करने के लिए लोन लेने का फैसला किया. 24 जुलाई को उसे व्यक्ति का फोन आया. उसने खुद को एक लोन कंपनी का कर्मचारी बताया और लोन देने की बात कही. जब महिला मान गई तो उसने लोन रजिस्ट्रेशन के नाम पर 2600 रुपए का भुगतान करने के लिए कहा.इसके बाद महिला के अकाउंट से पैसे कट गए और बाद में लोन भी पास नहीं हुआ तो उन्होंने व्यक्ति से संपर्क किया. इस बार किसी और ने फोन उठाया और कहा कि वो कोरोना संक्रमित गया है और उसके मामले वही देख रहा है. उस शख्स ने उसे ये भी बताया कि लोन को फिर से रिअरेंज करने की जरुरत है. इस तरह बातों का झांसा देकर महिला से कई बार पैसे ट्रांसफर कराए. साथ ही कहा की ये पैसे उसे वापस कर दिए जाएंगे.

जुलाई से सितंबर तक लगाई 14 लाख की चपत

पुलिस के अनुसार महिला ने जुलाई से सितंबर महीने के बीच कुल 14 लाख 47 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए. फिर महिला को खुद के साथ ठगी का आभास हुआ तो उसने पुलिस से संपर्क किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. महिला के अनुसार आरोपियों ने अपनी पहचान राज कंडे और अंजुमन शाऊ के रूप में बताई थी.

Related Articles

Back to top button