महाराष्ट्र

क्रिकेट खेल रहे 14 वर्षीय बालक की हृदयाघात से मौत

पुणे के हडपसर परिसर की घटना

पुणे/दि.22 – पुणे के हडपसर परिसर में दोपहर घटना घटी. एक 14 वर्षीय बालक क्रिकेट खेल रहा था. इस दौरान उसे दिल का दौरा पडने के कारण उसकी मौत हो गई. गर्मी की छूट्टी लगने के कारण वेदांत धामणगांवकर उसके दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने गया. उस समय अचानक उसके सिने में दर्द होने लगा. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, मगर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित किया.
राज्य शासन ने गर्मी का कहर बढ जाने के कारण स्कूलों को छूट्टी घोषित की है. नई मुंबई के खारघर में दुर्घटना होने के बाद यह छूट्टी घोषित की गई. वेदांत अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 8 वीं का छात्रा था. पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, गुरुवार की सुबह वेदांत उसके दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. उस दौरान उसके सिने में दर्द उठा, तब उसने उसके पिता से संपर्क साधा. पिता तत्काल मौके पर पहुंचे. पिता उसे समिपस्थ अस्पताल लेकर गए और डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल लेकर जाने का कहा. तब उसे दूसरे अस्पताल लेकर गए. डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित किया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेें तेज दिल का दौरा पडने के कारण मौत होने की बात स्पष्ट हुई. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. वानवडी पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button