महाराष्ट्र

स्कूल स्तर पर कार्यरत 15 समिति का एकीकरण कर 4 नई समितियों का गठन

शालेय विभाग का निर्णय, शिक्षकों ने किया स्वागत

ठाणे/ दि.18– राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने बुधवार को स्कूल स्तर पर कार्यरत 15 विभिन्न समितियों के कामों को 4 नई समितियों में समेट दिया है. अब ये चार नई समितियां कार्यरत होगी. यह निर्णय आगामी शैक्षणिक वर्ष से लागू किया जायेगा. राज्य सरकार ने इस संबंध में बुधवार शाम को अध्यादेश जारी कर दिया है. इस आदेश की प्रति राज्य शिक्षा आयुक्त, सभी संभागीय आयुक्तों, जिलाधिकारी कार्यकारी अधिकारी और जिला शिक्षाधिकारियों को भेज दी गई है. राज्य के शिक्षकों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. इसके चलते अब शिक्षकों के काम का बोझ कम होगा और उन्हें विद्यार्थियों को पढाने के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा.

सरकार ने मसौदा तैयार करने के दिए थे निर्देश
राज्य सरकार ने 15 विभिन्न स्कूल स्तरीय समितियों को एक स्कूल प्रबंधन समिति में एकीकृत करने का निर्देश दिया था. इसके लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशालय द्बारा प्रधानाचार्यो, शिक्षकोंं और क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विचार- विमर्श कर एक मसौदा तैयार किया गया. यह मसौदा हाल ही में सरकार को सौंपा गया था. यह निर्णय इसी मसौदे के आधार पर लिया गया है.
बॉक्स
शिक्षकों को मिलेगा पढाने के लिए पर्याप्त समय
सरकार ने वर्तमान में कार्यरत कुछ समितियों और स्कूल प्रबंधन समिति के कामकाज में समानताएं देखी थी. अत: इन समितियों को एकीकृत करने तथा समितियों की संख्या कम करने से अब प्रधानाचार्यो एवं शिक्षकों के पास अध्ययन, अध्यापन तथा विद्यालय के कार्यो के लिए अधिक समय उपलब्ध होगा. राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस उद्देश्य से यह निर्णय लिया है.

* 4 समितियों में ये
समितियों के एकीकरण के बाद अब विद्यालय स्तर पर केवल 4 समितियां कार्यरत रहेगी. जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति, छात्र सुरक्षा एवं भौतिक सुविधा विकास समिति, महिला शिकायत निवारण समिति और सती सावित्री समिति का समावेश है.

* सरकार का निर्णय स्वागत योग्य
स्कूल स्तर पर विभिन्न समितियों को एकीकृत करने का सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है. इसमें मुख्याध्यापकों और शिक्षकों के बीच विभिन्न बैठकों में लगने वाले समय की बचत होगी. शिक्षा के लिए अधिक समय मिलेगा. जिप व स्कूलों की गुणवत्ता सुधारने के लिए राज्य सरकार द्बारा लिए गये निर्णय सकारात्मक हैं.
दत्तात्रय वालुज,
पूर्व अध्यक्ष पुणे जिला
प्राथमिक शिक्षक संघ

* इनका किया विलय
स्कूल प्रबंध समिति : 6 समितियों माता- अभिभावक संघ, अभिभावक – शिक्षक संघ, स्कूल पोषण एवं आहार योजना समिति, नवभारत साक्षरता समिति, तंबाखू नियंत्रण समिति और एसक्यूएएएएफ स्व.- मूल्यांकन समिति का विलय कर दिया गया है.
छात्र सुरक्षा एवं भौतिक सुविधा विकास समिति : छात्र सुरक्षा समिति, शिकायत पेटी समिति, स्कूल निर्माण समिति, परिवहन समिति, स्कूल प्रबंधन विकास समिति तथा स्कूल न जानेवालेे छात्रों के लिए ग्रामस्तर समिति का विलय कर दिया गया है.

Back to top button