महाराष्ट्र

३०६ अनाथ बच्चों के खाते में जमा हुए १५ करोड़ ३० लाख

एड. यशोमती ठाकुर ने दी जानकारी

मुंबई/दि.४ – प्रदेश सरकार की ओर से राज्य के ३०६ अनाथ बच्चों के बैंक खाते मेें १५ करोड, ३० लाख रूपये जमा कराए गये है. नागपुर, अमरावती, गोदिंया, चंद्रपुर, वर्धा, नाशिक, सांगली, सोलापुर, रायगढ, रत्नागिरी और पुणे समेत २४ जिले में अनाथ बच्चों के खाते मेें ५-५ लाख रूपये उपलब्ध कराए गये है. रविवार को प्रदेश की महिला व बालविकास मंत्री यशोमती ठाकुर ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण राज्य में अभी तक अनाथ बच्चों की संख्या लगभग ६०० है. जिसमेेें से ३०६ अनाथ बच्चों की मदद कर दी गई है. शेष बच्चों के बैंक खातों में भी जल्द मदद राशि उपलब्ध करा दी जायेगी. ठाकुर ने कहा कि सरकार ने कोविड महामारी के संकट में जिन बच्चो ने अपने माता और पिता दोनों अभिभावको को खो दिया है. ऐसे अनाथ बच्चों के बैंक खाते में ५ लाख रूपये की मदद देने का फैसला लिया था इसके अनुसार अनाथ बच्चों की मदद की गई है. इससे अनाथ बच्चों को थोड़ी आर्थिक सुरक्षा मिल सकेगी. उन्होेंने कहा कि अनाथ बच्चों की विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से शिक्षा और देखभाल करने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button