शिवाजी हाईस्कूल के 15 विद्यार्थियों को मैथ्स ओलंपियाड में गोल्ड मेडल

मोर्शी /दि.18– स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला के 15 विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय सायंस फाऊंडेशन द्वारा ली गई मैथ्स ओलंपियाड परीक्षा में गोल्ड मेडल हासिल किया है. जिनमें कक्षा 5 वीं की आर्या वैष्णव, मनस्वी काले व पूर्वेश खाजोने, कक्षा 6 वीं के प्रथमेश पडोले, सोहम पालेकर व आर्या धोटे तथा कक्षा 7 वीं की स्वरा तराल, भार्गवी भुंबर, हिंदवी वाघ व कस्तुरी उमाले का समावेश है.
इन सभी सफल छात्र-छात्राओं का शाला के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर, पर्यवेक्षक उद्धव गीद व अशोक चौधरी, परीक्षा के नियोजन प्रभारी राजेश मुंगसे व योगेंद्र खोडे तथा शिक्षक राहुल घुलक्षे, संदीप ठाकरे, गोपाल कलसकर, सुशांत कदम, अजय हिवसे, दिनेश सुखदेवे, अर्चना तराल, प्रविणा बोहरुपी, सुषमा राईकवार, सुषमा बोबडे, सुरेश मांडवे, अश्लेषा जाधव, मोनाली खडसे व हर्षा पाटिल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अभिनंदन किया है.