महाराष्ट्र
15 हजार लोगों ने रद्द किया कश्मीर हवाई यात्रा का टिकट

मुंबई/दि.24-पहलगाम में हमले की घटना के बाद करीब 15 हजार लोगों ने कश्मीर पर्यटन का प्लान रद्द करते हुए बुधवार को हवाई यात्रा का टिकट रद्द किया.
इंडिगो के पास 7500, एयर इंडिया के पास 5,000 तो स्पाइसजेट के पास 2,500 अनुरोध आवेदन प्राप्त हुए है. जिन पर्यटकों को टिकट रद्द करना है, उन्हें 100 प्रतिशत पुनर्भुगतान तो जिन्हें टिकट का पुनर्नियोजन करना है उन्हें किसी भी अतिरिक्त शुल्क के बिना कर देने की घोषणा विमान कंपनियों ने की है. हमले के बाद टिकट रद्द का प्रमाण सातगुना अधिक बढा है.