महाराष्ट्रमुख्य समाचार

ठाकरे सरकार गिराने 150 बैठकें

तानाजी सावंत का बडा खुलासा

धाराशिव/दि.28- प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने उद्धव ठाकरे सरकार गिराने के लिए प्रदेश में 150 बैठकें लेने का जबर्दस्त खुलासा किया है. सावंत ने कहा कि, उद्धव सरकार में उन्हें जगह नहीं मिली. जिससे नाराज होकर उन्होंने अब कभी मातोश्री की सीढियां नहीं चढने का प्रण किया था. उद्धव ठाकरे के खिलाफ पहला विद्रोह भी किया. फडणवीस की मदद से धाराशिव जिला परिषद में भाजपा के साथ सत्ता स्थापित की. शिवसेना के विधायकों का मत परिवर्तन करने का प्रयास शुरु किया. राज्यभर में बैठकें ली उसे फडणवीस तथा एकनाथ शिंदे ने साथ दिया. जिससे ठाकरे सरकार गिराने में मुझे सफलता मिलने का दावा सावंत ने किया.
सावंत जिले के परंडा भैरवनाथ केसरी कुश्ती स्पर्धा के पुरस्कार वितरण में बोल रहे थे. उन्होंने ठाकरे को कुर्सी से नीचे खींचने व्यूहरचना का खुलासा किया. उन्होंने कहा कि, पक्ष प्रमुख ठाकरे को उन्होंने मातोश्री जाकर बोला कि वे अब कभी पायरी नहीं चढेंगे. देवेंद्र फडणवीस के आदेश पर 3 जनवरी को उन्होंने राज्य में पहला विद्रोह किया. उसके बाद सतत 2 वर्ष तक सरकार गिराने काम से लगे रहे. विदर्भ, मराठवाडा और पश्चिम महाराष्ट्र के विधायकों संग मुलाकात की. उन्हें सबकुछ स्पष्ट कहकर मत परिवर्तन कराया. पहली बार यह बात सामने आई है कि, ठाकरे सरकार गिराने 2 साल से प्रयास जारी थे.

Related Articles

Back to top button