महाराष्ट्र

बीते पांच माह में सायबर के १५०० मामले दर्ज

८८ अपराधों को उजागर करने में पुलिस को मिली सफलता

हिं.स./दि.२४
पुणे-सायबर अपराधों की शिकायतें तेजी से बढ रही है. बावजूद इसके राज्य में अपराध दर्ज होने का प्रमाण काफी कम है. बीते पांच माह में १ हजार ५१८ अपराध दर्ज किए गए है. इनमें से केवल ८८ मामलों को उजागर करने में पुलिस विभाग को सफलता मिली है. सायबर अपराध को अंजाम देने वाली टोली मुख्यत: बाहरी राज्यों की होने से लॉकडाउन के दौर में सफर पर पाबंदी होने से जांच गति रुकी हुई है. बता दे कि, राज्य के अनेक जिलों में कुछ हजारों तक सायबर अपराधों की शिकायतें दर्ज की गई है. लेकिन इन शिकायतों को जांचने के लिए पुलिस के पास आवश्यक बल उपलब्ध नहीं है. वहीं दूसरी ओर सायबर अपराधी नोएडा, दिल्ली, पश्चिमबंगाल, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों के होने से उनकों वहा पर जाकर ढूंढकर पकडकर लाना कठिन काम है. राज्य में सायबर अपराध की घटनाओं में डेबिडकार्ड, क्रेडिट कार्ड का गोपनिय अंक पूछकर धोखाधडी की जा रही है. इसके अलावा धोखाधडी के अलग-अलग फंडे इस्तेमाल कर सायबर अपराधी नागरिकों को ऑनलाइन लूट रहे है. बीते वर्ष २०१९ मेें राज्य में ४ हजार ६२२ सायबर अपराध दर्ज किए गए थे. वहीं २०१८ में ३ हजार ५११ अपराध दर्ज किए गए थे. कोरोना पृष्ठभूमि पर बीते पांच महिनों में सायबर अपराधियों ने नागरिकों को धोखाधडी का शिकार बनाया है. जिसकी संख्या भी बढ गई है. प्राथमिक जांच करने के बाद अपराध दर्ज किए जाते है. बीते पांच माह में पूरे राज्य में १ हजार ५१८ अपराध दर्ज है. इनमें से सबसे अधिक अपराध जनवरी में ४२० दाखिल किए गए थे. इनमें से ३५ मामले उजागर हुए है और ४७ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इसके बाद से अपराध दर्ज होने का प्रमाण कम हुआ है.

अपराध का प्रमाण
माह-दाखिल-उजागर-गिरफ्तार
जनवरी-४२०-३५-४७
फरवरी-४०८-२५-२३
मार्च-३२३-१३-१०
अप्रैल-१४५-६-१०
मई-१९२-९-६

प्रकार-अपराध-उजागर-गिरफ्तार
क्रेडिट कार्ड-१०४-३-९
डेबिड कार्ड-१५७-६-१५
ऑनलाइन बैंकिंग फ्राड-३३२-१५-१२
ओटीपी शेयर-१५०-४-०
अन्य-२४२-२०-२३
अन्य धोखाधडी -५३३-४०-३७
कुल -१ हजार ५१८-८८-९६

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button