महाराष्ट्र

सीईटी परीक्षार्थियो के लिए एसटी की १५०० अतिरिक्त बस

मुंबई/दि.२ – प्रदेश में साझा प्रवेश परीक्षा (सीईटी) देनेवाले विद्यार्थियों के लिए महाराष्ट्र राज्य सडक़ परिवहन महामंडल(एसटी)ने १५०० अतिरिक्त बसों का चलाना शुरू किया. गुरूवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री तथा एसटी महामंडल के अध्यक्ष अनिल परब ने यह जानकारी दी.
परब ने कहा कि १ से ९ अक्तूबर के बीच राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर सीईटी परीक्षा के लिए जाने वाले विद्यार्थियों के अतिरिक्त बसें चलाने निर्देश स्थानीय एसटी प्रशासन को दिए है. सीईटी परीक्षा सुबह और दोपहर दो सत्र में होगी. पहले चरण में ६३ हजार २८४ विद्यार्थी सीईटी परीक्षा देंगे. पहले चरण में ६३ हजार २८४ विद्यार्थी सीईटी परीक्षा देंगे. इन विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर जाने के लिए स्थानीय एसटी डिपो से बसें उपलब्ध कराई जाएंगी. विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार जिलेवार बसें उपलब्ध कराई जाएगी. कोरोना के कारण एसटी बस में सफर करनेवाले विद्यार्थियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा.

Related Articles

Back to top button