मुंबई/दि.6-लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में इस बार महाविकास आघाडी ने बढत ली. कई निर्वाचन क्षेत्र में कांटे की टक्कर देखने मिली. मुंबई सहित राज्य के करीब 16 उम्मीदवारों ने 16 लाख से अधिक वोट लेकर विजयी निश्चित की. भाजपा के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने सर्वाधिक 3 लाख 53 हजार 4 वोट प्राप्त किए. शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के उस्मानाबाद निर्वाचन क्षेत्र के ओमराजे निंबालकर को 3 लाख 19 हजार 929 वोट लिए, यह जानकारी मंगलवार की देर शाम प्राप्त हुई आंकडेवारी से सामने आई. जलगांव में भाजपा की स्मिता वाघ ने 2 लाख 43 हजार 775, कल्याण निर्वाचन क्षेत्र से शिवसेना के श्रीकांत शिंदे को 2 लाख 40 हजार 373, भाजपा की रक्षा खडसे को 2 लाख 64 हजार 902 वोट मिलें.