महाराष्ट्र

16 करोड का इंजेक्शन भी नहीं बचा पाया वेदिका की जान

11 माह की बच्ची ने इलाज के दौरान तोडा दम

पिंपरी/दि.2 – स्पायनल मस्क्यूलर एट्राफी टाईप वन नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त वेदिका सौरभ शिंदे नामक 11 माह की बच्ची ने गत रोज इलाज के दौरान दम तोड दिया. सबसे उल्लेखनीय बात यह है कि, डेढ माह पहले इस बच्ची को 16 करोड रूपये की कीमतवाला एक इंजेक्शन भी लगाया गया था, ताकि उसकी जान बचायी जा सके. लेकिन रविवार को तमाम प्रयास नाकाम साबित हुए. जब इस बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वेदिका पैदाईशी तौर पर इस दुर्लभ बीमारी से ग्रस्त थी और उसे इलाज के लिए पुणे के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां पर उसे 16 करोड रूपये मूल्य का ‘झोलगेन्स्मा’ नामक इंजेक्शन दिया गया था. इस इंजेक्शन के लिए जन चंदा करते हुए रकम जमा की गई थी और अमरीका से यह इंजेक्शन मंगवाया गया था. जिस पर लगनेवाला 6 करोड रूपये का आयात शुल्क केंद्र सरकार द्वारा माफ किया गया था. इसके साथ ही वेदिका की जान बचाने हेतु डॉक्टरों की टीम द्वारा दिन-रात प्रयास किये जा रहे थे. साथ ही भोसरी सहित पिंपरी परिसर के तमाम लोगों द्वारा वेदिका के लिए प्रार्थनाएं की जा रही थी. लेकिन अंतत: इसमें से कुछ भी काम नहीं आया और रविवार 1 अगस्त को वेदिका शिंदे ने महज 11 माह की आयु में इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Back to top button