महाराष्ट्र

समृध्दि मार्ग पर स्थापित किए जायेंगे विविध 16 सुविधा केन्द्र

रेस्टारेंट, शौचालय, पेट्रोल पंप, कर्मचारी कक्ष का समावेश

* महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल का निर्णय
मुंबई/दि.10– हिन्दू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे मुंबई तथा नागपुर समृध्दि महामार्ग पर 701 किलोमीटर के बीच 16 जगह पर विविध सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाने का निर्णय महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल द्बारा लिया गया है. समृध्दि मार्ग की ओर जानेवाले मार्ग पर विविध सुविधा केन्द्र स्थापित किए जाने के लिए शुरूआत में केवल 4 स्थानों का चयन किया गया था. नये नियोजन के अनुसार स्थानों में वृध्दि 16 कर दी गई है. जिसमें कारीडोर की प्रत्येक दिशा से चार अथवा दो , औरंगाबाद जिला व नाशिक जिले के वारझाडी का समावेश था. जिसमें प्रत्येक 10- 12 हेक्टर की अपेक्षा जमीन ज्यादा अधिक थी. महामार्ग का लोकार्पण होने के बाद से सुविधाओं का अभाव रहने की वजह से दुर्घटनाओं का प्रमाण बढता हुआ दिखाई दे रहा था. वाहन चालकों को आराम नहीं मिलने से सुविधा केन्द्र बढाने का निर्णय महाराष्ट्र राज्य रास्ते विकास महामंडल द्बारा लिया गया है.
वाहन चालकों को कारीडोर से बाहर निकलकर सुविधा खोजने में समय लग रहा था. वाहन चालकों के आराम के लिए व्यवस्था नहीं थी. ऐसी शिकायत बार- बार की जा रही थी. सडक के किनारे सुविधा में कार, बस और ट्रक के लिए अलग- अलग पार्किंग की जगह, वाहन दुरूस्ती के लिए गैरेज, शौचालय, रेस्टॉरेंट, प्रथमोपचार, कर्मचारी आदि का समावेश रहेगा. 15 स्टॉप सिर्फ 4 हेक्टर और 1 जगह तीन हेक्टर जमीन कम कर दी गई. आमने (ठाणे जिला), मरल (नाशिक जिला), मांडवा (जालना के समीप), डाव्हा (अकोला के समीप), शिवनी (अकोला के समीप) और वायफल (नागपुर के समीप) तथा कडवंची यहां प्रत्येक दो इस प्रकार से 16 स्थानों का समावेश है. विविध इंधन विपणन कंपनियों को अर्थात पेट्रोल पंपों को समृध्दि मार्ग पर 24 स्थान दिए गये है. जिसमें से सडक के किनारे सरकार ने फुडमॉल भी स्थापित करने की योजना बनाई है.
*********

Related Articles

Back to top button