कोरोना मरीज को भेजा १८ लाख का बिल
भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने टोपे को लिखा पत्र
हिं.स./दि.२१
मुंबई-मुंबई के वोकहार्ट अस्पताल के एक कोरोना मरीज को १८ लाख ८० हजार रुपयों का बिल भेजे जाने की सनसनीखेज जानकारी सामने आयी है. भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमय्या ने इस बारे में जानकारी दी है. निजी अस्पतालों की ओर से कोरोना मरीजों के साथ होने वाली लूटपाट की अनेक उदाहरण देते हुए सोमय्या ने स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व मुंबई मनपा आयुक्त आय.एस. चहल को पत्र लिखा है. पत्र में बताया गया है कि वोकहार्ट अस्पताल में घटालिया नामक व्यक्ति पर उपचार चल रहा है वह अभीभी आयसीयू में है. लेकिन अब तक उनका बिल १८ लाख तक पहुंच गया है यह जानकारी उनके बेटे ने सोमय्या को दिए जाने की बात कही है. महाराष्ट्र सरकार और मुंबई मनपा में निजी अस्पताल में केवल बेड का किराया ही निर्धारित किया है. अन्य किसी भी शुल्क पर कोई भी निर्बंध नहीं है. इसलिए कोविड मेनेजमेंट शुल्क ,पीपीइ शुल्क, कंसल्टंसी और अन्य शुल्क के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा मरीजों से अनाप शनाप पैसे वसूले जा रहे है. सरकार ने एक तरह से निजी अस्पतालों को खुली छूट दिए जाने का आरोप सोमय्या ने लगाया है.