महाराष्ट्रमुख्य समाचार

अमरावती में 16 नए कॉलेज

राज्य में 200 की मंजूरी

* सरकार ने जारी किए आदेश
* कई नए कोर्सेस होंगे
पुणे/दि.17- राज्य शासन के उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने 200 नए महाविद्यालयों को मंजूरी दी है. आनेवाले शैक्षणिक वर्ष से गैर अनुदानित तत्व पर महाविद्यालय शुरु होने वाले हैं. नए शुरु होनेवाले इन महाविद्यालयों में कला, वाणिज्य व विज्ञानशाखा के स्नातक अभ्यासक्रम को अंतिम मान्यता दी गई. जिसमें अमरावती में 16 नए कॉलेज होंगे. प्रस्ताव मान्य हो गए हैं. अनेक नए पाठ्यक्रम इन महाविद्यालयों में पढ़ाए जाएंगे. उसमें नागपुर में 12, गोंडवाना में 5, जलगांव में8, कोल्हापुर में 13, नांदेड़ में 8, सोलापुर में 5 कॉलेज शामिल हैं.
इस संबंध में शासन व्दारा आदेश गुुरुवार को जारी किए गए. सर्वाधिक 54 महाविद्यालय रामटेक में कवि कुलगुुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय से संलग्न है. साथ ही श्रीमती नाथीबाई दामोदर ठाकरसी महिला विद्यापीठ 34, मुंबई विद्यापीठ 24 और सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ के 22 महाविद्यालय संलग्न है.
नए महाविद्यालयों में बी.ए., बी.कॉम, बी.एस्सी इन पारंपरिक पदवी अभ्यासक्रमों का बडे प्रमाण में समावेश है. साथ ही विधी, बॅचलर ऑफ डिझाइन, बी. एस्सी इन होटल मॅनेजमेंट, बीबीए, होम सायन्स, योगशास्त्र, वेदविद्या, ट्रैवल एण्ड टूरिज्म, कीर्तनशास्त्र, पाली इन विषयों में पदवी और पदविका अभ्यासक्रम शुरु किया जानेवाला है.

 

Related Articles

Back to top button