कोरोनामहाराष्ट्र

१७ हजार ४३३ नए मामले सामने आए

  • राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या ८ लाख के पार

  • २५ हजार १९५ लोगों की मौत

मुंबई/दि.२-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना वायरस के नए मामलों ने अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, यहां 17 हजार 433 नए मामले सामने आए हैं और 292 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के सामने आने के साथ ही राज्य में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 8 लाख 25 हजार 739 हो गई है. इस वायरस की वजह से अब तक 25 हजार 195 लोगों की मौत हो चुकी है. एक दिन में 13 हजार 959 लोग रिकवर हुए हैं.
वहीं बीएमसी ने जानकारी दी कि राजधानी मुंबई में कोरोना के 1622 नए केस सामने आए हैं. इन मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 48 हजार 569 हो गई है. वहीं इलाज के बाद अब तक कुल 1 लाख 19 हजार 702 लोग ठीक हुए हैं. इसके साथ ही शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 813 है और अब तक कुल 7724 लोगों की वायरस की वजह से मौत हो गई है.

Related Articles

Back to top button