पुणे / दि. 7 – चीनी सीजन ने प्रदेश में गति पकड ली है. एक माह में 180 मिलों में 204 लाख टन गन्ना गलाई हो गई है. जिससे 163 लाख टन शक्कर उत्पादन हुआ है. ठंड का अभाव रहने से देखा जाए तो उत्पादन में कमी आयी है. जिससे चीनी मिलों के अर्थ कारण पर प्रतिकूल परिणाम होगा. सोलापुर जिले ने गन्ना गलाई और सांगली जिले ने उत्पादन में बाजी मारी. पिछले वर्ष की तुलना में 88 सहकारी चीनी मिलें शुरू हो गई है. 92 निजी कारखानों में गलाई का काम चल रहा है. पुणे जिले में 8.42, नगर में 8.01, अमरावती संभाग में 8.49, नांदेड में 8.12, औरंगाबाद में 6.83 प्रतिशत उतारा रहा है. उतारा का 1 लाख टन गन्ना गलाई करने पर 75 लाख क्विंटल उत्पादन हुआ है.
चार्ट
जिला मिल गलाई उत्पादन
कोल्हापुर 22 1664714 1463020
सांगली 18 1962716 1782517
सातारा 16 2384384 1963495
पुणे 17 2313440 1949621
नगर 22 2547555 2039383
सोलापुर 36 3913980 2934135
उस्मानाबाद 14 814222 560565