अकोलामहाराष्ट्र

41 मामलों में जब्त 165 किलो मादक पदार्थ नष्ट

कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर अकोला पुलिस की कार्रवाई

अकोला /दि.31– विविध थाना क्षेत्र में दर्ज 41 मामलों में 165 किलो मादक पदार्थ जब्त किया गया है. अकोला पुलिस ने कडी भूमिका लेते हुए जब्त इस माल की कानूनी प्रक्रिया पूर्ण कर उसे जलाकर नष्ट कर दिया.
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में एनडीपीएस कानून 1985 के तहत मामला दर्ज कर भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया था. सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जब्त माल गांजा, अकीम, चरस, एमडी आदि मादक पदार्थ की सुरक्षा व भंडार करने के लिए अकोला पुलिस मुख्यालय में गोदाम तैयार किया गया है. जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में जब्त किया गया मादक पदार्थ इस गोदाम में जमा किया जाता है. जिला पुलिस अधीक्षक बच्चनसिंह ने इस जब्त माल की समीक्षा कर उसे नष्ट करने की सूचना दी थी. इसके मुताबिक विभिन्न थाना क्षेत्र में दर्ज 41 मामलों के जब्त मादक पदार्थ का माल नष्ट करने के लिए न्यायालय की अनुमति लेकर उसकी प्रक्रिया शुरु की गई. 41 मामलों के मादक पदार्थ को नष्ट करने के लिए मुंबई के महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल की अनुमति ली गई. दिल्ली के जीओएएफ के मुख्य नियंत्रक की भी अनुमति ली गई. कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने पर नागपुर जिले के बुटी बोरी के महाराष्ट्र एनवायरो पॉवर लिमिटेड में मादक पदार्थ नष्ट समिति के सदस्य तथा अपर पुलिस अधीक्षक अभय डोंगरे, निरीक्षक तपन कोल्हे, ग्रामीण अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके, दो सरकारी पंच, अकोला के महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के उपप्रादेशिक अधिकारी महेश भिवापुरकर, कंपनी के यूनिट हेड प्रशांत म्हस्के आदि की उपस्थिति में जब्त 165 किलो 120 ग्राम मादक पदार्थ रोटरी ईन्सिनरेटर में जलाकर नष्ट किया गया.

Back to top button