
मुंबई– पंढरपुर स्थित श्री विठ्ठल-रूख्मिणी मंदिर समिती के सदस्यों ने आज राज्य के नवनियुक्त मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के निवास पर पहुंचकर उन्हें आषाढी एकादशी के मंगल पर्व पर पांडुरंग की महापूजा के लिए सहपरिवार उपस्थित रहने हेतु निमंत्रित किया. इस समय समिती के पदाधिकारियों ने सीएम एकनाथ शिंदे का वारकरी फेटा, दुपट्टा, वीणा और पांडूरंग की तस्वीर देकर सत्कार भी किया.