पीएम आवास योजना के तहत महाराष्ट्र में बनेंगे 17 लाख मकान
प्रदेश में सरकार बदलने के साथ ही केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन में आई तेजी
* 10 लाख से ज्यादा आवास इडब्ल्युएस के लिए आरक्षित
मुंबई/दि.15– महाराष्ट्र में सरकार बदलने के साथ ही केंद्रीय योजनाओं को गति मिलने लगी है. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमवाई) के तहत राज्यभर में 1,550 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है. इनके तहत 17 लाख, 2 हजार, 967 आवासों का निर्माण किया जाएगा. फिलहाल पांच लाख मकानों का निर्माण कार्य चल रहा है.
गृह निर्माण विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के लिए पिछले दिनों नागपुर में एक बैठक आयोजित की गई थी. नागपुर विभाग में 260 परियोजनाओं के तहत 01,01,312 रिहायशी मकान बनाए जाने हैं. इनमें से 94 हजार 782 मकान आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्युएस) के लिए हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के हर गरीब व्यक्ति को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्ष 2015 में इस योजना की घोषणा की थी. इन मकानों का निर्माण म्हाडा, हुडको, राष्ट्रीय आवास बोर्ड, सिडको और निजी डेवलपर्स द्वारा किया जाएगा. हालांकि ईडब्ल्युएस के लिए स्वीकृत 8 लाख 12 हजार 923 में से अब तक 2 लाख 96 हजार 327 मकान ही बनकर तैयार हुए हैं. योजना के तहत राज्य में बनने वाले 17,02,967 में से 10,61,524 आवास इडब्ल्युएस के लिए आरक्षित किए गए हैं.
* केंद्र सरकार देगी 4,439 करोड़ रुपए
महाराष्ट्र में बनने वाले 17,02,967 मकानों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार 4,439 करोड़ रुपए का योगदान देगी. फिलहाल केंद्र से 1,689 करोड़ रुपए मिले हैं. 2,750 करोड़ रुपए आना बाकी है.
* नागपुर में किन्नरों के लिए विशेष आवास
अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नागपुर में किन्नर समुदाय के लिए एक स्वतंत्र कॉलोनी बनाई जाएगी. इसका काम नागपुर सुधार प्रन्यास (एनआईटी) के माध्यम से पूरा किया जाएगा.
* आघाड़ी सरकार आते ही ठप हो गया था काम
युति सरकार के जाने और महाविकास आघाड़ी के आने के बाद महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना का काम लगभग ठप पड़ गया था. पिछले दो साल से पीएमवाई को लेकर कोई बैठक नहीं हुई. जबकि तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस इस योजना को लेकर हर माह समीक्षा बैठक करते थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना के तहत 2024 तक सभी मकान बनाने के निर्देश दिए गए थे लेकिन 2024 तक काम पूरा होना संभव नहीं है. कोरोना के कारण भी इसमें देरी हुई है.
किस शहर में बनाए जाएंगे कितने मकान
शहर परियोजना संख्या
नागपुर 140 68,309
वर्धा 30 9,516
अमरावती 67 22,865
अकोला 41 14,619
चंद्रपुर 34 8,587
गोंदिया 14 4,198
गड़चिरोली 25 4,782
औरंगाबाद 43 53,150
नाशिक 48 7,769
जलगांव 78 17,516
मुंबई 06 2,,07,785
ठाणे 47 2,52,989
पुणे 130 89,086